{रिपोर्टर अशोक विश्वकर्मा }
अपने चार शावकों के साथ पर्यटको को दिखी बाघिन पी-151,
तपन भारी गर्मी से राहत के लिए पानी मे आराम फरमाते दिखी बाघिन व शावक,
एक साथ पांच बाघो को देख पर्यटक हुए रोमांचित
पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बाघों के खूब दीदार हो रहे है इन दिनों बाघिन पी-151और शावक पार्क में आकर्षण का केंद्र बने है।आज भी एक रोमांचक वीडियो सामने आया जिसमें जंगल की रानी बाघिन पी-151 और उसके शावक गर्मी से राहत के लिए टाइगर रिजर्ब में एक जलप्रपात में डूबकर पानी पीते दिखाई दे रहे है।
पर्यटकों ने साइटिंग के दौरान लिया और सोसियल मीडिया में सांझा किया बाघिन और शावकों का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वही फिल्ड डायरेक्टर बृजेन्द्र झा ने बताया कि बाघिन पी-151 व उसके चारों शावकों पर्यटको के मुख्य आकर्षण का केंद्र है और इस तरह के नजारे कम ही पर्यटको को देखने मिलते है।