दीगोद. क्षेत्र मे राशन डीलर्स अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल पर है। जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित परिवारो को राशन नहीं मिलने से संकट पैदा हो गया है।हड़ताल के तहत राशन डीलर्स ने सोमवार को दीगोद एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सीएम के नाम एसडीएम शत्रुघ्न सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। जहाँ डीलर संघ जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर भी साथ मौजूद थे। इस मौके पर राशन डीलर बृजगोपाल शर्मा, राधेश्याम नागर, वीरप्रताप यादव और राधेश्याम नागर ने बताया कि राशन डीलर्स 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इसी क्रम मे डीलर्स ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग पूरी करने की मांग की है। राशन विक्रेता मासिक मानदेय 30 हजार रुपए करने, पिछले महीनों का कमीशन देने सहित अपनी 4 सूत्री मांगे है। इसको लेकर राशन विक्रेता लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर के राशन डीलर्स हड़ताल पर उतर गए है। राशन डीलर्स लम्बे समय से राशन विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार रुपए निश्चित करने, गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत देने, राशन विक्रेता का केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले बकाया कमीशन देने, ई केवाईसी का सीडिंग का मेहनताना दिए जाने की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही।