भोपाल,  मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने भगवान शंकर को आदिवासी बताया है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। विधायक ने कहा कि एक आदिवासी ने समुद्र मंथन से उत्पन्न जहर को पीकर इस संसार को बचाया था।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बरघाट से विधायक हैं अर्जुन सिंह

अर्जुन सिंह बरघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। अपनी विधानसभा क्षेत्र के सेलुवाकला घाट में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति की स्थापना के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही है। विधायक ने कहा,

समुद्र मंथन हुआ। समुद्र मंथन में जहर निकला, अमृत निकला। अमृत तो होशियार लोगों ने पी लिया.. और जहर बच गया। उस जहर का क्या करें? उस जहर को भी किसने पिया... हिमालय में रहने वाले भोले भंडारी ने.. और भोले भंडारी किसको कहते हैं? आदिवासी को ही तो कहते हैं। आज हर किसी के जुबान पर तो है। किसने पिया जहर? इस जहर को आदिवासी ने पीकर इस संसार को जीवन दान दिया है। वो हमारा समाज है। वे आदिवासी समाज के प्रतीक हैं.. वे आदिवासियों की संस्कृति के प्रतीक हैं.. वे हमारी सोच, हमारे विचारों के प्रतीक हैं। इसलिए उन लोगों को हम सड़क पर नहीं, दिल में रखते हैं।

हनुमान जी को भी बताया 'आदिवासी'

अर्जुन सिंह भगवान शंकर को आदिवासी बताने के बाद भी नहीं रुके। उन्होंने हनुमान जी को भी आदिवासी बता दिया और कहा कि जब हनुमान से हनुमान से पूछा कितना मानते हो

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें, मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए नेता अभी से चुनावी मोड में आ गए हैं। वे मतदाताओं को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। राज्य में इस समय भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं।