बदहाल चिकित्सा व्यवस्थाओं के खिलाफ जन आंदोलन की चेतावनी

नैनवा राजस्थान पेंशन मंच उप शाखा ने नैनवा उप जिला चिकित्सालय में बदहाल चिकित्सा व्यवस्थाओं के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए। चिकित्सको की नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नैनवा एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया। तथा एक सप्ताह में रिक्त चल रहे पदो पर चिकित्सक नही लगाये जाने पर जन आन्दोलन की चेतावनी दी। इस बारे में ज्ञापन के माध्यम बन जानकारी देते हुए संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने बताया कि नैनवा उप जिला चिकित्सालय का कागजी विकास तो हुआ। मगर धरातल पर साकार रूप नहीं ले सका। चिकित्सकों की भारी कमी के चलते बदहाल चिकित्सा व्यवस्थाओं के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उपजिला चिकित्सालय में 27 चिकित्सको के पद रिक्त चल रहे है। वर्तमान में 2 चिकित्सक कार्यरत है। प्रतिदिन 600-700 मरीजो का आउट डोर रहता है।जिससे चिकित्सालय की व्यवस्था चरमरा गई है। जिससे मरीज बहुत परेशान हो रहे है। डिलीवरी तथा हल्की सी बीमारी होने पर 70 किलो मीटर दूर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया जाता है। स्त्रीरोग विशेषज्ञ नहीं होने से जटिल प्रसव वाली प्रसुताओ को देखने वाला कोई नही है। जिस दिन से चिकित्सालस में स्त्री रोग विशेषज्ञ का अभाव हुआ। उस दिन से ही प्रतिदिन प्रसव के लिए आने वाली एक तिहाई से अधिक प्रसूताओ को रेफर किया जाता है। महिला मरीजो को देखने के लिए कोई महिला रोग विशेषज्ञ नही है ।25 लाख की लागत से बनी शिशु रोग यूनिट शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव में शूरू नही हो पा रही है। मरीजो को 2-2 घण्टें लाइन में इन्तजार करना पड़ता है। यदि एक सप्ताह में रिक्त चल रहे पदो पर चिकित्सक नही लगाये गये तो जन आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों मे संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत नैनवा अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,इनायत हुसैन,हरिमोहन सोनी,शम्भु सिह सोलंकी,इस्हाक मोहमद,बलराम सहित अन्य कई राजस्थान पेंशन मंच उप शाखा के सदस्य व आमजन मौजूद रहे।