कोटा. कोटा में होने वाली स्टेट जूनियर अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप की प्रेस एण्ड पब्लिसिटी कमेटी का विकास नेता को चेयरमैन बनाया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ की ओर से 9 से 13 अगस्त तक कोटा में किया जाएगा। इसमें चयनित होने वाले खिलाड़ी केरल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ये जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के सचिव जेपी भट्ट ने दी है। विकास नेता वर्तमान में बोस बैडमिंटन क्लब कनवास के अध्यक्ष हैं। इस नियुक्ति पर क्लब के उपाध्यक्ष अनिल बोहरा, सचिव मनोज आचार्य, कोषाध्यक्ष पुनीत गौतम, सदस्य लोकेश सोनी, हेमंत ढूंढारा, प्रेम नागर, विधि सलाहकार अविनाश भारद्वाज ने खुशी जताई है।