बूंदी ।  वृक्षारोपण महाभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर 7 अगस्त को हरियालो राजस्थान जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के आयोजन की तैयारियों की सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सर्किट हाउस पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद, वन विभाग,नगर परिषद के लिए निर्धारित विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए की गई पौधारोपण की तैयारियों का फीडबैक लिया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

          उन्होंने कहा कि 7 अगस्त 2024 को प्रस्तावित वृक्षारोपण महाअभियान को आमजन की सहभागिता से सफल बनायें। पौधारोपण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अन्य विभागों एवं आमजन से समन्वय करते हुए पौधारोपण के पश्चात उनकी सार-संभाल भी सुनिश्चित करें। लगाए

गये पौधों की नियमित रूप से देखभाल होगी तो पौधारोपण का उद्देश्य सफल होगा।

        उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित होने वाले हरियालो राजस्थान पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में अधिकाधिक पौधारोपण हो। उन्होंने सर्किट हाउस में लगाए जाने वाले पौधों के लिए पानी की व्यवस्थार्थ ट्यूबवेल लगाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा एक हजार पौधे लगाए जाएं। साथ ही अभियान के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों से भी पौधारोपण करवाया जावे। उन्होंने कहा कि पौधारोपण में विद्यार्थियों के साथ ही महिलाओं की भी अधिकाधिक सहभागिता रहे।  

 उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजन को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ा जाये और उन्हें अधिकाधिक पौधारोपण एवं उनकी देखभाल के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सर्किट हाउस परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत पौधारोपण के लिए उपयुक्त खड्डे करवाने, सुरक्षा हेतु तारबंदी, परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पानी, टेंट, बैठक आदि व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पौधारोपण के लिए छायादार पौधों के साथ साथ फलदार पौधों की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।  

 इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन ) घनश्याम शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, डीएफओ संजीव शर्मा, मंडल वन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कृष्णियां, नगर परिषद आयुक्त अरूणेश शर्मा आदि मौजूद रहे।