रावतभाटा। उपखंड कार्यालय के पास स्थित क्रेशर कच्ची बस्ती में रह रहे जरूरतमंद परिवारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जानकारी देते हुए पार्षद मनीष गिरी ने बताया की क्रेशर कच्ची बस्ती में रहने वाले एक सदस्य ने उन्हें रविवार हाट में सूचना दी और बताया की बस्ती में कई परिवारों को पहनने के लिए कपड़ो एवम् बर्तन की आवश्यकता हैं पार्षद ने परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में घर घर पहुंच कर करीब 15 गठरी कपड़े एवम बर्तन इकठ्ठे किए और अपनी कार से क्रेशर कच्ची बस्ती में रह रहे परिवारों के बीच पहुंचे उन्होने बताया की बस्ती के लोग उनकी गाड़ी को हमेशा की तरह पहचान गए और उनके चेहरे खिल उठे बस्ती में कपड़े एवम बर्तन वितरण में पार्षद मनीष गिरी, तरुण छाबड़ा, विनोद बोयत ने सहयोग किया। पार्षद गिरी ने आमजन से अपील करते हुए बताया की शहर में एवम् आसपास कई ऐसे परिवार हैं जिनकी हम किसी न किसी तरह मदद कर सकते हैं, आपके घर में काम नही आने वाली किताबे,कपड़े,जूते,चप्पल,टिफिन बॉक्स आदि इस तरह की चीज़े गरीब जरूरतमंद परिवारों को दी जा सकती हैं , जो भी मदद करने के इच्छुक हैं वे किसी भी समय 7597882874 पर व्हाट्सएप या फोन करके उनसे संपर्क कर सकते हैं, आपकी छोटी सी मदद किसी के जीवन में खुशी बिखेर सकती हैं।