दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच इस ट्रेन का केवल एक ही हॉल्ट होगा. इसका सफर इस रूट पर चलने वाली शताब्दी ट्रेन से पूरी तरह इतर रहने वाला है क्योंकि शताब्दी कई जगह रुकती है, लेकिन वंदे भारत का स्टॉपेज चुनिंदा जगहों पर ही होगा.

जिस ट्रेन की हम यहां बात कर रहे हैं, उसका नाम वंदे भारत एक्सप्रेस है. यह भारत के नए जमाने की ट्रेन है जो पटरियों पर हवा से बातें करती हैं. घंटों-घंटों के सफर को महज कुछ घंटे में समेट देती है. मोदी सरकार समय-समय पर वंदे भारत ट्रेन देश के अलग-अलग रूट्स पर चला रही है. इसी कड़ी में 19 अक्टूबर को वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी जिसका उद्घाटन गुरुवार को पीएम मोदी कर रहे हैं. यह नई ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ के फासले को महज 3 घंटे में समेट देगी.

हम यहां जिस वंदे भारत ट्रेन की बात कर रहे हैं, वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा तक जाएगी. बीच में इसका स्टॉपेज अंबाला कैंट, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और उना में पड़ेगा. केवल 3 घंटे में इस ट्रेन से चंडीगढ़ तक पहुंचा जा सकेगा. बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन यह ट्रेन चलेगी और इसमें 16 कोच लगेंगे. यह ट्रेन नई दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा स्टेशन तक चलेगी जिसकी दूरी 412 किमी है. यह दूरी सवा पांच घंटे में पूरी की जाएगी.

वंदे भारत ट्रेन के सफर को आनंददायक, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें कई खास इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में रिक्लाइनिंग सीट है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है. इसका अर्थ हुआ कि अगली सीट को पिछली सीट के सामने पूरी तरह से मोड़ा जा सकता है. यह उन लोगों के सुविधाजनक है जो ग्रुप में सफर करते हैं और साथ में खाना-पीना हो. इस ट्रेन ऑटोमेटिक फायर सेंसर लगे हैं. कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस है और वाई-फाई के साथ ऑन डिमांड कंटेंट का मजा ले सकते हैं