केशव विहार कॉलोनी में सड़कों पर भरा पानी कॉलोनी वासियों के लिए बना आफत केशोरायपाटन
कस्बे में लगातार हो रही बारिश से केशोंराय पाटन में पुलिस थाने के सामने केशव विहार कॉलोनी में जगह जगह पानी भरने लगा है।कॉलोनी में रहने वाले सागर सैनी ने बताया कि कॉलोनी के पीछे वाले हिस्से से खेतो का पानी भी कॉलोनी की तरफ़ आता है।कॉलोनी में निर्मित नाले की समय पर सफ़ाई नहीं होने से नाला जाम हो गया है।जिससे सड़कों और घरों के बाहर पानी भर गया है।जिस से वाहन चालकों ओर पैदल आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरने से कॉलोनी वाशियो को अनेक बीमारियो का सामना करना पड़ता है।उक्त जानकारी प्रशासन को पिछले वर्ष भी कॉलोनी वासियों ने दी थी।लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पाई और किसी भी प्रकार से ध्यान नही दिया गया