*स्तनपान जागरूकता व्याख्यान एवं प्रशिक्षण*

बूंदी । स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आज चौथे प्रोजेक्ट के तहत इनर व्हील क्लब बूंदी द्वारा आशा सहयोगिनी/ सहायिकाओं को स्तनपान एवं स्वच्छता संबंधी व्याख्यान का आयोजन रखा गया।ये सहायिकाएं अपने एरिया के प्रत्येक परिवार के संपर्क में रहती है तथा विभिन्न योजनाओं से उन्हें अवगत करवाती है इसी को ध्यान में रखते हुए इन्हें प्रशिक्षित किया गया जिससे कि यह उन सभी महिलाओं को स्तनपान के उचित तरीके एवं आवश्यकता के बारे में जागरूक कर सकें। डॉ अंकिता अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में बताया कि प्रसव के प्रथम चार घंटे में शिशु को स्तनपान अत्यावश्यक है तथा माता द्वारा शिशु स्पर्श से नवजीवन दिया जा सकता है साथ ही उन्होंने इस समय की स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया। स्वच्छता के अभाव में होने वाली विभिन्न बीमारियों और उनसे बचाव के तरीकों के विषय में भी जानकारी दी।आयोजन में संवाद के द्वारा सहायिकाओं से उनके अनुभव आदि पर भी स्वस्थ चर्चा की गई। क्लब अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा दीक्षित की पहल पर जच्चा गीत एवं भजनों द्वारा इस आयोजन को सरस रूप दिया गया। इस दौरान क्लब चार्टर सचिव विमलेश सोनी, रोहिणी हाडा, आशा माथुर, डॉ सुलोचना शर्मा, श्याम लता शर्मा,मंजू बहेड़िया,पुष्पा चौधरी एवं 20 सहायिकाएं उपस्थिति रही।