ढाका। बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा होने की संभावना है। समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकती हैं।
वहीं, रॉयटर्स ने बताया है कि इन खबरों के बीच प्रधानमंत्री हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं।हसीना अपनी बहन के साथ में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 'गणभवन' छोड़कर सुरक्षित जगह पर चली गई हैं।अब बांग्लादेश में सेना कमान संभाल सकती है।