पन्ना :म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं म.प्र. उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के निर्देशानुसार जिला जेल पन्ना में गुरूवार को महिला एवं पुरूष बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ ने शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा बंदियों से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों से परीक्षण व उपचार कराने का आग्रह किया। साथ ही आगामी 13 मई को नेशनल लोक अदालत में राजीनामा एवं प्ली ऑफ बारगेनिंग के जरिए निराकरण योग्य प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निराकरण करवाकर शीघ्र न्याय प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने जेल बंदियों के लिए संचालित सभी योजनाओं, विचाराधीन बंदियों को जमानती लाभ संबंधी आदेश व जमानत आदेश के उपरांत जमानत प्रस्तुति में आने वाली समस्याओं का निराकरण केे बारे में जानकारी दी। साथ ही सौदे के अभिवाक को सरल भाषा में सभी बंदियों को समझाया और सहायता के लिए जेल में भेजे जा रहे पैनल लाॅयर्स एवं पैरालीगल वाॅलेंटियर्स को समस्याओं के बारे में अवगत कराने की अपील की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह शाक्य ने प्ली ऑफ बारगेनिंग के प्रावधान और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सिविल सर्जन डाॅ. आलोक कुमार गुप्ता ने बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियुक्त टीम के सदस्य के रूप में डाॅ. डी.के. गुप्ता, डाॅ. प्रदीप कुमार द्विवेदी, डाॅ. नीलम पटेल, डाॅ. सुधीर सिंह, डाॅ. नीरज प्रजापति सहित सहायक स्टाॅफ और दवाईयों सहित शिविर में उपस्थित हुए। सभी विचाराधीन महिला एवं पुरूष बंदियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा मंच संचालन और प्रभारी जेल अधीक्षक राजेन्द्र मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता आनंद त्रिपाठी व करण सिंह सहित पैरालीगल वाॅलेंटियर्स डाॅ. अमित सिंघई, विनय द्विवेदी, सविता चौबे, अमृता खरे, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, प्राधिकरण तथा जेल स्टाॅफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जेल परिसर में आम के पौधे का रोपण किया गया। उन्होंने महिला वार्ड का निरीक्षण कर महिला बंदियों से उनके प्रकरणों और प्रगति के बारे में जानकारी ली।