बून्दी। शहर मे तेज बारिश के बाद बालचंद पाडा क्षेत्र नवलसागर नाले मे उफान के चलते जलमग्न हो गया। जिसके बाद नाले का पानी मुख्य सडको सहित घरो मे घूस गया।
बारिश के भरे नवलसागर झील को देखने के लिये शहरवासी उमड रहे है। जिसके बाद प्रशासन ने नवलसागर झील पर एसडीआरफ की टीम तैनात कर दी है। वही शहर कोतवाल जलभराव क्षेत्रो मे कोई अप्रिय घटना नही हो इसके लिये निगाह बनाये हुये है। इस दौरान अभयनाथ महादेव, मेघवालो की बगीची, मंशापूर्ण गणेश मंदिर सहित नवलसागर पार्क व डिस्पेसंरी मे पानी घुस गया। वही जगह जगह पहाडी नालो की वजह से मुख्य सडको पर पहाडी शील्ट जमा हो गयी है जिससे आवागमन बाधित है