बूंदी। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स बूंदी की तरफ़ से मदरसा हनफिया इस्लाहुल मुस्लेमीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रहमपूरी बून्दी में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित किया गया और साथ ही एएमपी ग्रुप की तरफ़ से चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में कोर्स करने वाली संभागियो को सर्टिफिकेट वितरित किए गये। एएमपी ग्रुप बूंदी चैप्टर हेड अनवार अहमद शेख ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स समाज में शिक्षा और रोजगार के लिए काम कर रही है, जिसका उद्देश्य विधार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के कोर्स की जानकारी देना और जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है। कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी आशमीन बानो रही। बतौर अतिथि डॉ. जाकिर हुसैन अंसारी, जनरल सेक्रेटरी मुख़्तार अहमद, नेट जेआरएफ फाइट फरहान अख्तर रहे। डॉ. जाकिर हुसैन ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी बच्चों को दी। फरहान अख्तर ने बच्चों को सही विषय चयन करके और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि महिला थाना थाना प्रभारी आशमीन बानो ने बच्चियों को पुलिस सेवा और प्रशासनिक सेवाओं में जाने की सलाह दी। प्रोग्राम के अंत में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले संभागियो को सर्टिफिकेट वितरित किए गये। इस अवसर पर अध्यापक कालू खां, मोहम्मद साबिर, उमर रज़ा, नफीस मदनी, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद इसरान, शरफुद्दीन अंसारी, तरन्नुम, तस्कीन मकबूल, शीनम बानो मौजूद रहे। यह जानकारी प्रवक्ता मोहम्मद इसरान ने दी।