रावतभाटा बारिश को लेकर रावतभाटा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,  DSP प्रभुलाल कुमावत ने बताया की बारिश के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतू एडवाइजरी जारी की गई। जिसमे लोगो से अपील करते हुए कहा की अति वर्षा को देखते हुए अपने वाहन को अनजान जगह पर बहते हुए पानी में ना प्रवेश कराए 

कही भी पानी के बहाव मे नहाने ना जाए पानी मे कही घिर जाए तो तुरंत अपने परिवार, नजदीक थाना, चौकी को सूचित करे। कही भी झरने नदी नालो पानी वाली जगह पर जाने से पूर्व अपने परिवार को जहां जा रहे हो उस जगह की जानकारी जरूर देवे। अपने नजदीक किसी बरसाती नदी में पानी ज्यादा बह रहा हो तो उसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम, नजदीकी थाना, चौकी में देवे। सुरक्षा के लिहाज से समस्त आमजन अपने पास बचने के लिए आवश्यक संसाधन जरूर रखे। किसी प्रकार की कोई आवश्यकता पड़े तो आमजन जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग करें वही पुलिस प्रशासन एवं वन वन विभाग की और से चुलिया फाल पहाड़ाझर झरना ब्रिज साइड एवं अन्य पिकनिक स्पॉट पर जवान भी लगाए गए है जिन्होंने आमजन को पानी मे जाने से रोका जिससे इस रविवार को कोई भी दुर्घटना नहीं घटी बाहर से आने वाले लोग भी प्रशासन की समझाइश पर नदी नालो मे नहाने नहीं उतरे जिससे कोई भी दुर्घटना नहीं घटी और यह प्रशासन के लिए सराहनीय बात है