नमाना क्षेत्र व आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से ही झमाझम बरसात का दौर चल रहा है।
साथ ही क्षेत्र के केवड़िया गांव स्थित भेरू पुल पर भी चादर चलने से पर्यटक नहाने का लुफ्त उठा रहे हैं।
क्षेत्र का यह पिकनिक स्पॉट है जहां पर सावन माह में हजारों की तादाद में यहां पर पर्यटक पहुंचते हैं।
पर्यटक हेमंत सैन ने बताया कि यहां बरसात के समय अच्छी चादर चलती है जिसमें नहाने का काफी मजा आता है।
सुबह से ही झमाझम बरसात का दौर चलने के साथ ही क्षेत्र के नदी नालो में भी काफी पानी की आवक हुई है।