झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भारतीय अंगदान दिवस एवं अंगदान जनजागरुकता अभियान मनाया गया | जिसके मुख्य अतिथि प्रिसिपल डॉ. सुभाष चन्द जैन, अतिथि सी.एम.एच.ओ. डॉ. साजिद खान, अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. रविन्द्र मीणा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अतुल विजय, डॉ. अरुण पटेल, डॉ. मधुरिमा, डॉ. माधुरी मीणा, डॉ. रघुनन्दन मीणा, तथा सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स, नर्सिग ऑफिसर, हॉस्पिटल स्टॉफ एवं विद्यार्थी के साथ ए.एन.एम. ट्रेनिग सेन्टर एवं के. जी. एन. एम. कॉलेज के प्रधानाचार्य और टीचिंग स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । इस प्रोग्राम में मंजू श्री संस्थान, आत्माराम संस्थान, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला संस्थान उपस्थित थे । इस प्रोग्राम में देहदान की प्रतिज्ञा लेने वाले श्रीमान गोपाल जी जांगिड़ का सम्मान किया गया। इस प्रोग्राम में अंगदान की जागरुकता के बारें में तथा गत माह में हुए अंगदान जनजागरुकता प्रोग्राम के बारें में विस्तृत चर्चा की गई तथा ए.एन.एम. ट्रेनिग सेन्टर को अंगदान की सर्वाधिक शपथ दिलाने पर सम्मानित किया गया प्रोग्राम का प्रारम्भ हाडोती संभाग के प्रथम अंगदाता स्वर्गीय भूरिया कंजर का फोटो अनावरण कर तथा दीप प्रवज्वलित करके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पाजलि दी। जिसमें डॉ. साजिद खान ने अंगदाता भूरिया कंजर की पत्नि संजू बाई को सी. एच. सी. चौमहला में हेल्पर के पद पर नियुक्ति की घोषणा की गई। इस समारोह में मुख्य अतिथियो द्वारा अंगदान के क्षेत्र में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अंगदान टीम के साथ झालावाड़ के सी.एम.एच.ओ. डॉ. साजिद खान, श्रीमान केशव गौतम सीनियर नर्सिग अधिकारी एवं श्रीमान मलिक आसिफ नर्सिग अधिकारी, विकाश खतरी एवं धीरज राठौड़ को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि श्रीमान सुभाष चन्द जैन, डॉ. अशोक शर्मा एवं डॉ. रविन्द्र मीणा समारोह उपस्थित अतिथि गणो को अंगदान के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा सभी से प्रतिज्ञा लेकर अंगदान में बढ-चढ कर भागीदारी और जयपुर में झालावाड की सम्मानित अंगदान टीम को बधाई दी। साथ में सभी झालावाड वासीयो से आग्रह किया की अगले अंगदान दिवस में झालावाड जिले को अंगदान की शपथ में प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रयास करेगे ।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं