फोन के मैसेज का एक समय के बाद ज्यादा होना डिवाइस स्टोरेज पर कब्जा करने लगता है। हालांकि अधिकतर यूजर मैसेज बॉक्स को लेकर थोड़ा सचेत रहता है। सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करना काम की जानकारियों को खो सकता है। कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। मैसेज बॉक्स में ओटीपी का एक समय के बाद इस्तेमाल खत्म हो जाता है।
फोन के मैसेज का एक समय के बाद ज्यादा होना डिवाइस स्टोरेज पर कब्जा करने लगता है।
हालांकि, अधिकतर यूजर मैसेज बॉक्स को लेकर थोड़ा सचेत रहता है। सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करना काम की जानकारियों को खो सकता है।
कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, मैसेज बॉक्स में ओटीपी और 2FA कोड का एक समय के बाद इस्तेमाल खत्म हो जाता है। ऐसे में कैसा हो अगर फोन से ओटीपी ऑटो डिलीट हो जाएं।
आईफोन में कैसे दूर हो ये परेशानी
आईफोन में OS 17 के साथ आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को ऑटो-डिलीट फीचर की सुविधा मिलती है।