बुंदी रोड पर गाय से टकराकर स्कुटी सवार गम्भीर घायल एमबीएस अस्पताल में भर्ती उपचार जारी
कोटा
शहर के नांता इलाके में एक स्कुटी सवार गाय से टकराकर गम्भीर घायल हो गया। जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।युवक कुन्हाड़ी इलाके के अमर पंजाबी ढाबे से देर रात को अपने घर माहेश्वरी रिसोर्ट के निकट जा रहा था कि सड़क पर अचानक गाय आने से वह टकराकर घायल हो गया। जिसका एमबीएस अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है।