महिला अधिकारिता विभाग की ओर से चलाये जा रहे 100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान के सातवें सप्ताह के तहत सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर के निर्देशानुसार महिला अधिकारिता कार्यालय में बून्दी, हिण्डोली, तालेडा तथा नैनवां ब्लॉक की साथिनों की क्षमतावर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में महिला अधिकारिता के अन्तर्गत संचालित डी0एच0ई0डब्ल्यू0 की जेण्डर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई “लाडो प्रोत्साहन योजना” जिसे राज्य में बालिकाओ के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य व शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए लागू किया गया है, के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान एवं 07 अगस्त को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम “हरियालो राजस्थान-एक पेड मां के नाम” के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण ने साथिनों से योजनाओं के विषय में प्रश्न किये तथा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से चालाई जा रही विभिन्न्ा योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी ली। कार्यशाला के उपरान्त सभी साथिनों को “हरियालो राजस्थान-एक पेड मां के नाम” कार्यक्रम अन्तर्गत पौधारोपण हेतु कार्यालय से 5-5 पौधे वितरित किये गये कार्यशाला में इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र की केन्द्र प्रबन्धक पूर्णिमा गौतम, सामाजिक परामर्शदाता सलोनी शर्मा, आरती शर्मा, विधिक परामर्शदाता रेखा कुमारी रेगर उपस्थित रहीं।