बूंदी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक खुली तलवार लेकर सरे बाजार घूमता दिखा तो लोगो में भय व्याप्त हो गया। इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो ़हड़कंप मच गया। तत्काल कोतवाली थाना पुलिस युवक को तलाशते हुए केएन सिंह चौराहे पर पहुंची और युवक को काबू में किया। पुलिस द्वारा युवक को पकड़ने की कोशिश के दौरान युवक गिर गया, जिससे उसके सिर और पैर में चोट आ गई। वहीं, युवक से तलवार छिनने की कोशिश में कोतवाली थाने के कांस्टेबल रामराज मीणा के बाएं हाथ की हथेली व उंगली पर चोट आई है। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 7 बजे के करीब उंदालिया की डूंगरी शिव कोलोनी निवासी पप्पु जाटव पुत्र दीपचंद जाटव अपने घर से लंका गेट होते हुए खुली नंगी तलवार लेकर शहर के कोटा रोड केएन सिंह चौराहे तक पहुंच गया। सरे बाजार लोगों ने युवक को खुली तलवार लेकर घूमते देखा तो लोगों में सनसनी फैल गई, कई लोग भयभीत हो गए।
जब इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को लगी तो पुलिस ने दौड़ते हुए युवक को केएन सिंह चौराहा पुलिस कंट्रोल रूम के निकट पकड़ने का प्रयास किया, पुलिस जवान रामराज ने युवक के हाथ से तलवार छिनने का प्रयास किया, इसी छिनाझपटी में कांस्टेबल रामराज के बाएं हाथ की हथेली व उंगली पर चोट लगी है। कांस्टेबल का प्राथमिक उपचार करवाया गया है।
वही हमलावर भी पुलिस की पकड़ से बचने की फिराक में नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर और पैर पर चोट आई है, जिसे सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां युवक का इलाज जारी है। थानाधिकारी तेजपाल सैनी के मुताबिक युवक ने हलका नशा कर रखा है तथा मानसिक तनाव में लगता है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।