कहत कबीर सुनो भाई साधो
देर रात तक भजनों पर नृत्य रत रहे श्रद्धालु

बून्दी। सावन माह के 13वें दिन नारायण भगवान की बगीची मे स्थित सभी देवालय की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान नारायण सत्संग सभागार में भजन कीर्तन का दौर देर रात तक चलता रहा। समापन के अवसर पर हुई महाआरती में समाजसेवी सोजी धगाल की अगवाई में सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं एवं पुरुषों ने भगवान की स्तुति में नृत्य किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भगवान लाडला ने बताया की भजन संध्या में मुख्य संत सुबोध महाराज कबीर आश्रम सिलोर, बंसी महाराज नीम का खेड़ा, विमल दास जी महाराज, राम चैतन्य महाराज शकरगढ़, भजन गायक भैरू गुर्जर , मांगीलाल महाराज, गणेशाराम , रामकुमार गुर्जर, रामनाथ, रामस्वरूप धगाल ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य संत सुबोध जी महाराज का ओम धगाल, पप्पू गुर्जर ने माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर गायको ने जाग मुसाफिर जाग, कहत कबीर सुनो भाई साधु, ऐसी करनी कर चलो जग रोए हम हंसे, गुरुदेव पार लगाओ जैसे भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया तथा भगवान को रिझाया।