चित्तौड़गढ़ ईनाणी सिटी सेंटर में आयोजित श्रावणमासीय कथा एवं चातुर्मास महोत्सव समिति के गणमान्य सदस्य श्रीमती जे बी सोमानी परिवार (जे बी मार्बल ग्रुप ) द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया तखतगढ़ धाम पाली निवासी युवा संत श्री अभय दास जी महाराज द्वारा बहुत ही सुंदर , भक्तिमय , रसमय मधुर कथा वाचन की प्रस्तुति दी गई चित्तौड़गढ़ के उप नगरीय क्षेत्र तथा आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में भक्तगण कथा मे पधार कर श्रद्धा का लाभ ले रहे है । आज श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम दिवस है। विश्राम दिवस से पूर्व रूक्मिणी विवाह जे बी सोमानी परिवार के सभी सदस्यों द्वारा सुंदर और सराहनीय ढंग से बैंड़ बाजों के साथ साक्षात् बारात लेकर कई उपहारों के साथ रुक्मणी जी से विवाह करने पहुचे कल से चित्तौड़गढ़ में मीरा चरित्र कथा महाराज श्री द्वारा प्रारंभ की जाएगी । यह कथा सभी भक्तगणों के लिए एकदम अनूठी रहेगी क्योंकि अब तक बहुत कम पांडाल में मीरा चरित्र सुनाया गया।
श्रीमद्भागवत में 18 हजार श्लोक, 335 अध्याय तथा 12 स्कन्ध हैं। महाराज श्री अभय दास जी ने बताया कि मनुष्य एकाग्र चित्त से यज्ञ-यागादि इष्ट और कुआँ-बावड़ी बनवाना आदि पुर्तकर्मों के द्वारा मेरी पूजा करता है, उसे मेरी श्रेष्ठ भक्ति प्राप्त होती है तथा संत-पुरुषों की सेवा करने से मेरे स्वरूप का ज्ञान प्राप्त होता है पाडाल में सर्व समाज के प्रतिनिधि और समाज बंधु प्रतिदिन आकर महाराज जी का स्वागत कर रहे हैं, इसी श्रृंखला में आज झाँझरिया बालाजी व्यायाम शाला से भानु प्रताप सिंह तथा घनश्यामलोट व वाल्मीकि समाज से संजय लोट , रमेश गेंगट , रतन कोदाली , भवानी शंकरपंडित , पारस बारेसा , शंकर लोट , अजय छापरी बंद , विजय चन् नाल , राजमल कंडारा , रोशन छपरी बंद , मोहन छपरीबंद , विक्की छपरीबंद आदि ने माला पगड़ी शॉल ऊपरने से स्वागत किया