हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बाद बाद पासा पलट गया है. कांग्रेस बहुमत के आगे निकल गई है. चुनाव आयोग के ताजे आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 5 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.
हिमाचल में चुनावी नतीजे की तस्वीर साफ हो चुकी है. इस बीच सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. राज्यपाल के आवास से बाहर निकलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे. हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी. अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा.