बैंक ऑफ बड़ौदा (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) प्रशिक्षणार्थियों को 10 दिवसीय बकरी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन संस्थान में ही किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग से सहायक निदेशक डाॅ. सुमेर सिंह जी एवं जिला उद्योग केन्द्र चित्तोड़गढ़ से महाप्रबंधक राहुल देव सिंह थे सहायक निदेशक डाॅ. सुमेर सिंह जी के द्वारा बकरी पालन से संबंधित जानकारीयां प्रदान की जिसमें उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना एवं रोगो से बचाव हेतु समय पर टीकाकरण करवाना हेतु सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां प्रदान की जिससे बकरी पालन व्यवसाय को बढावा मिल सकें। साथ ही संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने जिला उद्योग केन्द्र में चल रही योजनाओं के बारे में बताया जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं डाॅ. भीमराव अम्बेडकर दलित अदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया गया। जिससे प्रशिक्षणार्थियों को योजना का ला भ मिल सके। संस्थान के निदेशक आकाश कोठारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के उद्धेश्यों की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके। एवं बकरी पालन को एक व्यवसाय के रूप में शुरू करने हेतु कहा गया इस अवसर संस्थान के फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत, कार्यालय सहायक अखिलेश परिहार एवं भगवान लाल कुमावत उपस्थित रहे। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक - युवतियों के लिए स्वरोजगार हेतु ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, सिलाई, होममेड अगरबत्त्ती निर्माता, ज्वेलरी बनाना, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन, मुर्गी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित है। अंत में फैकल्टी, श्री सत्यनारायण कुमावत ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया