अगर आप कार इंश्योरेंस लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल गलत कार इंश्योरेंस पॉलिसी के कारण लोगों को काफी पछताना पड़ता है। अगर सही कार इंश्योरेंस पॉलिसी हो तो सड़क दुर्घटना आग चोरी प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान से बचा जा सकता है। इसलिए आपको हमेशा सबसे बेस्ट इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी चाहि।
अगर आप नई कार खरीदने की योजमा बना रहे हैं, तो अपने वाहन के लिए बीमा कवर सिलेक्ट करना काफी जरूरी होता है। सड़क पर वित्तीय सुरक्षा के साथ ही आपके टेंशन को भी कम करता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर कार इंश्योरेंस चुनने में मदद करने वाले कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
कार इंश्योरेंस कवरेज के प्रकार
कार इंश्योरेंस कई कवरेज ऑप्शंस के साथ आता है, जिनका अपना-अपना मकसद होता है। इसमें आने वाली लाएबिलिटी या थर्ड-पार्टी कवरेज आपके जरिए दूसरों को हुए नुकसान के लिए भुगतान करता है। इसके साथ ही कानूनी अनुपालन के लिए भी जरूरी है। इतना ही नहीं घटना की स्थिति में आपकी कार की सुरक्षा के लिए कोलिजन कवरेज, चोरी या प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं के खिलाफ भी सुरक्षा के लिए कॉम्प्रीहेंसिव कवरेज देता है।
भारत में दो प्रकार के इंश्योरेंस कवर होते हैं, एक थर्ड-पार्टी या कॉम्प्रीहेंसिव कवर। आपको अपनी कार को कानूनी रूप से चलाने के लिए एक थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर होना चाहिए। दूसरा इंश्योरेंस कवर कॉम्प्रीहेंसिव कवर अतिरिक्त फायदे और सुरक्षा के साथ आते हैं।
अपनी जरूरत के हिसाब से लें कार इंश्योरेंस
जब आप कार इंश्योरेंस लें तो इसका ध्यान रखें कि वह आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। इसके साथ ही अपनी गाड़ी की उम्र और कीमत, अपने बजट और ड्राइविंग आदतों को देखें। अगर आपके पास हाई-प्राइस वाली कार है, तो अपने निवेश की सुरक्षा के लिए कॉम्प्रीहेंसिव कवरेज को जरूर लें। वहीं, पुराने वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवरेज पर्याप्त हो सकता है।
कार इंश्योरेंस कोट्स की तुलना करें
कार बीमा लेने से पहले सभी कंपनियों की कीमतों और कवरेज ऑप्शन की तुलना जरूर करें। सबसे सस्ती पॉलिसी का चुनाव करना लुभावना हो सकता है, लेकिन बीमा कंपनी के ओवरऑल वैल्यू के बारे में विचार जरूर करें। वहीं, एक प्रतिष्ठित बीमा कंपनी थोड़ी ज्यादा महंगी पॉलिसी देगी लेकिन वह सर्विस बेहतर प्रदान कर सकती है।