मीडिल ईस्ट में तेजी से बदलते हालात के मद्देनजर लेबनान में भारतीय दूतावास काफी सतर्क हो गया है। लेबनान में रहने वाले या वहां की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दूतावास लगातार सक्रिय कदम उठा रहा है। बता दें कि पिछले 4 दिनों में दूतावास ने बढ़ते संघर्ष को देखते हुए तीन महत्वपूर्ण सलाह जारी की हैं हमास नेता इस्माइल हानिया और हिजबुल्लाह के मिलिट्री चीफ फुआद शुक्र की हत्या के बाद से मीडिल ईस्ट में खूनी जंग का माहौल बना हुआ है। 1 अगस्त को लेबनान से हिजबुल्लाह ने देर रात उत्तरी इजरायल पर कई रॉकेट दागे। इसी को देखते हुए भारत ने लेबनान और इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लेबनान में भी भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देते हुए आपातकालीन सहायता के लिए, लोगों को दूतावास से +961-7686-0128 पर या cons.beirut@mea.gov.in पर ईमेल के जरिए संपर्क करने की सलाह दी गई है।