राजस्थान की भजनलाल सरकार से उन्हीं के विधायक असतुंष्ट नजर आ रहे हैं. दरअसल, विधानसभा में भाजपा के विधायक विपक्ष से ज्यादा अपने मंत्रियों से सवाल पूछकर उन्हें घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बजट सत्र की अभी तक लगभग 20 बैठकें हो चुकी हैं, इन बैठकों में सत्तापक्ष के विधायक सरकार को प्रश्चकाल और शून्यकाल या फिर अनुदान मांग चर्चा पर घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हर दिन अपने विधायकों के सवालों से सरकार को किरकरी झेलनी पड़ रही है. ताजा उदाहरण भूजल प्राधिकरण बनाने को लेकर देखा गया. जब सदन में सरकार ने बिल पेश किया तो सत्ता पक्ष के विधायक केसाराम चौधरी और दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विरोध जता दिया. इन विधायकों ने इस प्राधिकरण में एक भी जनप्रतिनिधि शामिल न होने का सवाल पूछा तो मंत्री कोई जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद स्पीकर को पुनर्विचार के लिए बिल प्रवर समिति को भेजना पड़ा. अधिकतर सवालों के जवाब मंत्री देने में सक्षम नजर नहीं आए. अजमेर में पानी की समस्या को लेकर भाजपा विधायक अनीता भदेल ने विधानसभा में मंत्री से सवाल पूछा. उन्होंने कहा 4 दिन में एक बार पानी आ रहा है. इसे ठीक करने का क्या प्लान है. इस पर मंत्री कन्हैयालाल ठीक से जवाब नहीं पाए. इस सवाल पर स्पीकर ने दखल दिया और कहा आप इस समस्या को ठीक करेंगे तो जनता दुआएं देंगी. प्रदेश सहित जयपुर में बुधवार से शुक्रवार तक जमकर बारिश हुई. इस पर संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रदेश में अच्छी बारिश हुई. इससे लोगों को परेशानी तो हुई है लेकिन कोई अप्रिय घटना की जानकीर नहीं मिल..इस पर मालवीय नगर से भाजपा के विधायक कालीचरण सराफ ने मंत्री को टोकते हुए कहा..जयपुर में 3 मौते हो गई है. इसपर मंत्री कोई जवाब नहीं दे पाए. निंबाहेड़ा से भाजपा के विधायक श्रीचंद कृपलानी ने 11 जुलाई को हॉस्पिटल और स्कूल खोलने के लिए जनसंख्या के मापदंड को लेकर सवाल पूछा. लेकिन विधायक कृपलानी मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कहा एक तरफ सरकार जनसंख्या नियंत्रण की बात करती है. दूसरी तरफ शिशु स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, आखिर सरकार क्या चाहती है? जयपुर के सिविल लाइंस से भाजपा के विधायक गोपाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय से जुड़ा एक सवाल पूछा. उन्होंने कहा 2022 से ड्रग ऑफिसर भर्ती हो रही है..यह अभी तक क्यों नहीं हुई. इस पर मंत्री ने कहा जल्द प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस पर विधायक ने पलटकर कहा कि ये मेरे सवाल का जवाब नहीं है.