टोंक। मालपुरा (डिग्गी) छोटी काशी श्री कल्याण जी धार्मिक नगरी डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पदयात्रा का शुभारम्भ हर वर्ष की भांति जयपुर से शाही ध्वज के साथ होगा। लक्खी पदयात्रा का शुभारम्भ सावण सुदी 6, रविवार, 11 अगस्त को सुबह 9 बजे श्री ताड़केश्वर मंदिर, चौड़ा रास्ता, जयपुर से रवाना होगी।

 पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वालों जानकारी देते हुये बताया की 11 अगस्त को 59वीं लक्खी पदयात्रा का शुभारम्भ मुख्य केसरिया शाही निशान ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना कर अतिथिगण उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अवधेशानंद जी महाराज, राष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्या देवी वैभवी श्रीजी, एडवोकेट नवीन टांक, रामरिछपाल जी देवाचार्य जी महाराज, त्रिवेणीधाम, शाहपुरा, ठाकुर रामप्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मुख्य ध्वज के साथ लाखों पदयात्रियों को रवाना करेंगे। पद यात्रा में आस पास के मिलाकर करीब 10 लाख श्रृद्धालु भाग लेते हैं। गौरतलब, है की लगातार डिग्गी में सावन माह व भादवा माह तक दो महीने पदयात्रियों की रेलम पेल रहती है।

पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वालों ने बताया कि पदयात्रा 11 अगस्त को मदरामपुरा, 12 अगस्त को हरसूलिया, 13 अगस्त को फागी, 14 अगस्त को चौसला व 15 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्री कल्याण जी महाराज के निजधाम डिग्गीपुरी पहुंचेगी। जहां शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ मुख्य केसरिया शाही निशान ध्वज चढ़ाया जायेगा व डिग्गी में कल्याण जी के निज मन्दिर में गंगोत्री से लाये हुए गंगा जल से श्री कल्याण जी का अभिषेक कराया जाएगा। प्रतिदिन रात्रि में भजन रामलीला व सत्संग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस लक्खी पदयात्रा में लाखों स्त्री-पुरूष एवं बच्चे सम्मिलित होते हैं, जिन्हें ना धूप की परवाह होती है, ना अपने नंगे पांव में छालों की।

एसडीएम कपिल शर्मा ने लक्खी पदयात्रा को लेकर लिया जायजा
आगामी 11 अगस्त से डिग्गी में आयोजित होने वाले 59वें लक्खी मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मालपुरा उपखंड मजिस्ट्रेट (कार्यवाहक) कपिल शर्मा व डिग्गी नायब तहसीलदार सूरज सिंह, थाना अधिकारी कप्तान सिंह, ट्रस्टी गिरिराज शर्मा, अहलकार दिनेश शर्मा, विनय शर्मा साहित पुलिस ग्राम रक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा व.हनुमान साहू के साथ कल्याण जी मंदिर परिसर एवं आसपास व मुख्य बाजार में मेले की व्यवस्थाएंओं का जायजा लिया। इस दौरान डिग्गी श्री कल्याण व्यापार मंडल ने कार्यकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि यात्रियों के साथ छीना-छपटी, अभद्र व्यवहार सहित अन्य बिंदुओं को लेकर ज्ञापन द्वारा अवगत करवाया गया।

डिग्गी लक्खी मेले की तैयारीयों को लेकर डिग्गी थाना अधिकारी कप्तान सिंह के द्वारा डिग्गी कस्बे के मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारों से समझाइश कर अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान डिग्गी नायब तहसीलदार सूरज सिंह बेरवा, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र मीणा, पटवारी खुशी राम चौधरी, डिग्गी ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि हकीम खान सहित डिग्गी थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।