सुल्तानपुर. नगर में तथाकथित तांत्रिक द्वारा झाड़फूंक के दौरान एक व्यक्ति की डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई से घायल व्यक्ति की हॉस्पिटल में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक पर हत्या के आरोप लगाते हुए कोटा ग्रामीण एसपी करन शर्मा को परिवाद दिया है। मामले मे ग्रामीण एसपी ने परिवाद की जांच डीएसपी इटावा शिवम जोशी को सौंपकर रिपोर्ट मांगी है।इस बीच झाड़फूंक से बीमारी ठीक करने के दौरान डंडे से पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे तांत्रिक जोर से बोलते हुए मृतक की पिटाई कर रहा है। कोटा के बापू नगर,कुन्हाड़ी इलाके निवासी हरिशंकर सुमन ने एसपी को दिए परिवाद मे बताया कि उसके पिता बृज मोहन सुमन (52) स्टोन फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। जहाँ परिवार एक बड़ा भाई ( दिव्यांग) व दो बहन है। कुछ दिन पहले पिता की तबियत खराब हुई थी। वो बहकी बहकी हरकत करने लगे थे। किसी ने कहा कि दिमागी बीमारी मेडिकल से सम्बंधित नही है। सुल्तानपुर में एक तांत्रिक के पास जाकर इलाज करवाने की सलाह दी। जिसके बाद वह उसकी माँ व मामा के साथ पिता को लेकर सुल्तानपुर गया। वहां पता लगा कि झोटोली रोड़ तलाई पाड़ा में एक तांत्रिक ऐसी बीमारियों का इलाज करता है।
बीमारी ठीक करने की एवज मांगे पैसे -
बेटे ने बताया कि 21 जुलाई को तांत्रिक से मुलाकात करके पिता की बीमारी के बारें में बताया। तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने की एवज में 11 हजार 500 रूपए मांगे। 21 जुलाई की शाम को पिता को तांत्रिक के पास छोड़कर कोटा आ गया। उस रात तांत्रिक ने पिता के हाथ बांधकर शराब के नशे में डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया। तांत्रिक से इस बारें में पूछा तो उसने जल्द आराम आने की बात कही। दूसरे दिन भी तांत्रिक ने शराब के नशे में पिता की डंडों से जबदस्त पिटाई की। तीसरे दिन पैसे की व्यवस्था करके सुल्तानपुर गया तो तांत्रिक ने उसके सामने भी पिता को रोड़ पर भगा भगा कर डंडो से मारा। डंडों की पिटाई से पिता जोर जोर से चिल्ला रहे थे। यह देखकर तांत्रिक को इलाज करने से मना कर दिया। जैसे ही वह तांत्रिक से बचाकर उसके पिता को उठाकर कमरे से बाहर लाया तो तांत्रिक ने उसे भी मारा। इसके बाद 25 जुलाई को पिता की गम्भीर हालात देखकर तांत्रिक ने माता पिता का धमकाकर एक कागज पर साइन करवाए और उन्हे कोटा भेज दिया। यहाँ 26 जुलाई को गम्भीर हालात में पिता को हॉस्पिटल लेकर गए । जहाँ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करने के 15 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक द्वारा भयानक तरीके से पिटाई के सदमें में पिता की मौत हुई है।