शहर के बाल चंद पाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर पर गोदरेज एग्रो मित्र मंडली द्वारा सुंदरकांड कापाठ कर भंडारे का आयोजन किया। आज शुक्रवार को माता जी के मंदिर में सावन में माता जी ओर महादेव की पूजा पाठ करके माताजी को भोग लगाया । मित्र मंडली ने भजन कीर्तनकिया। तत्पश्चात गोदरेज एक्रोमित मंडलीद्वारा छोटे-छोटे बच्चों और पंडितोको भोजन करवाया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे आसपास के लोगों नेभंडारे मैं आकर भगवान की प्रसादी ली।गुरुदेव संदीप धर्मेन्द्र शांतिलाल रामराज मनीष आनन्द हेमंत दिनेश भारद्वाज राजेन्द्र झाला सहित मित्र मंडली ने भंडारे की आयोजनको सफल बनाया। हर साल की तरह इस सालभी भंडारा सावन के महीने में हुआ।
शहर के बाल चंद पाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर पर गोदरेज एग्रो मित्र मंडली द्वारा सुंदरकांड कापाठ कर भंडारे का आयोजन किया।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_45a51009ed720811451d22f6eefa526b.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)