रामगंजमंडी दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रेक पर शुक्रवार को दो हादसे हो गए। सुबह एक व्यापारी की ट्रेक क्रॉस करने के दौरान ट्रैन के चपेट मे आने से मौत हुई। तों शाम को भी रेलवे ट्रेक पर शत विषत एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। पुलिस के अनुसार शव निमाना रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर पड़ा था। ज़िसके करीब 4 टुकड़े हो रहे थे। पुलिस ने शव को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी की मोर्चरी मे रखवाया है। वही पुलिस शव की शिनाख्त करने मे जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि या तों व्यक्ति चलती ट्रेन से गिरने पर चपेट मे आया या रेलवे लाइन क्रोसिंग के दौरान पुलिस दोनों एंगल से जाँच कर पहचान करने मे लगी हुई है।
हॉस्पिटल चौकी इंचार्ज ब्रजमोहन ने बताया कि शाम करीब 5 बजे पुलिस को निमाना फाटक के पास खेतो मे काम कर रहे लोगो ने ट्रेक पर शव पड़े होने की सूचना दी। जिसको लेकर मौक़े पर पुलिस पहुंची। शव ट्रैन की चपेट मे आने से शत विषत था। जिसको पॉलीथिन मे लपेट कर रामगंजमंडी हॉस्पिटल लेकर आए। जहाँ शव को मोर्चरी के डीफ्रिजर मे रख दिया है। वही शव की शिनाख्त नहीं हुई है। शव 50 वर्षीय व्यक्ति का है। जिसके पास से आधार कार्ड या कोई भी पहचान दस्तावेज या मोबाइल नहीं मिला। ऐसे मे पहचान नहीं होने तक शव डीफ्रिजर मे रहेगा।