बकानी ग्राम पंचायत के आगरिया, कुशलपुरा, बरखेडा, गुराडखेड में उपजाउ भूमि है, कई खाळ, नाले है जिनका पानी बह जाता है और खेती के अभाव में लोग पलायन कर जाते है इस पलायन को रोकने और सिचांई की सुविधा के लिये क्या सरकार बकानी में इस प्रकार के छोटे चेकडेम और एनिकट बनाने का कोई विचार रखती है क्या  इसी के साथ जल संसाधन मंत्री से यह भी पूछा कि  खानपुर विधानसभा के मंडावर बेल्ट की 8 पंचायते रूपारेल, अकतासा, पनवासा, गोरधनपुरा, मंडावर, कोलाना,आदि में लगभग 50 गांव में सिंचाई के लिये बिल्कुल पानी नही है, केवल वर्षा काल की फसल करते है, ये गांव काली सिंध और भीमसागर बांध के बिल्कुल नजदीक किनारे पर है पर फिर भी उन्हे सिंचाई की सुविधा नही मिल पा रही है,क्या सरकार उन गांवों को लिफ्ट परियोजना के माध्यम से सिंचाई सुविधा देने का कोई विचार रखती है क्या?