कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोठवाडा विधानसभा में ड्रेनेज सिस्टम पर एक्शन प्लान बनाया है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा कि पूरे छोटवाड़ा में एक-एक इंच का सर्वे होगा, जो काम 50 साल में हुआ वो 5 साल में होगा. पूरे विधानसभा क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से जल निकासी सिस्टम बनाया जाएगा.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सड़क पर जल भराव की स्थिति नहीं आएगी. सड़कें भी क्षतिग्रस्त नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि यहां बारिश का पानी इतना इकट्ठा हो जाता है कि लोगों के कमर तक कॉलानी में पानी भर जाता है. लोगों के घरों में पानी भर जाता है. ऐसा इसलिए हुआ की आजतक किसी ने दूरगामी सोच के साथ काम नहीं किया. कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं बना यहां पर. हजारों करोड़ों रुपए की हर साल सड़कें बनती हैं और टूट जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब पानी इकट्ठा हो जाएगा तो सड़कें टूटेंगी. उन्होंने कहा कि मैने आपसे कहा था कि इन्हीं पांच साल में डेवलपमेंट करूंगा. मुझे योजनाबद्ध तरीके से काम करना आता है. पूरे क्षेत्र में ड्रेनेज का सिस्टम तैयार करने जा रहे हैं. कालवाड़ रोड से सिरसी रोड, बजरी मंडी रोड और अजमेर रोड तक ढलान है. ढलान बहुत गहरे हैं, इसमें पूरे जयपुर के एक हिस्से का पानी आता है और इकट्ठा हो जाता है. निकलने के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि अब इन सभी सड़कों पर ड्रेनेज तैयार करेंगे. ये सारी ड्रेनेज इकट्ठा हुए पानी को लेकर जाएंगी. अजमेर से होकर बजरी मंडी क्रॉश कर सिरसी रोड से कालवां रोड से 60 मीटर की सेक्टर रोड मैंने पास करवाई है. इससे लगती ड्रेनेज सिस्टम चलेगा. जितनी छोटी सड़कें हैं वहां से पानी ड्रेनेज लेकर 60 मीटर सेक्टर रोड पर लेकर जाएगी, जहां से पानी अजमेर रोड को पार करते हुए जयपुर के बाहर निकल जाएगा. 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं