बून्दी। शहर के चाणक्य एकेडमी संचालक को नियमो की पालना करने का समय नही देने व लाईब्रेरी सिंजिग की कार्यवाही को गलत बताते हुए सर्व ब्रहाम्ण समाज के प्रतिनिधीमंडल ने जिला कलक्टर से मुलाकात की। 
प्रतिनिधीमंडल ने कलक्टर को बताया कि चाणक्य कोचिंग संस्थान को नियमो की पालना करने का समय दिये बिना ही कोचिंग का सीज कर दिया गया वही जिला प्रशासन व नगर परिषद की कार्यवाही के फोटो भी दो ही संस्थानो के जारी किये गये जबकि कार्यवाही चार पर हुई। प्रतिनिधीमंडल ने कहा कि शहर मे अन्य भी संस्थान है जहां पर बेसमेन्ट है पर उन पर कार्यवाही नही की गई है जो की अनुचित है। 
उल्लेखनीय है कि गुरूवार और शुक्रवार को बेसमेट मे चल रहे शहर के ती नही कोचिंग संस्थानो पर कार्यवाही करने के बाद जिला प्रशासन व नगर परिषद की टीमे थक गई और शुक्रवार शाम तक भी कोई कार्यवाही की जानकारी सामने नही आई। जब इस बाबत जानकारी ली गई तो बताया गया कि अब शहर मे सर्वे करवाया जायेगा उसके बाद कार्यवाही करेगे।