राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ कल पदभार ग्रहण करेंगे. इसको लेकर जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कार्यालय के आगे बड़ा सा डोम बनाया गया है, जहां कल मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और पार्टी के तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण करने से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर पुराने पोस्टर हटा नए पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं. वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर भाजपा के झंडे सजाए जा रहे हैं. नए पार्टी के सेनापति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है और उन्हें बड़ी संख्या में कल के समारोह के लिए बुलाया गया है. मदन राठौड़ ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाक़ात की है. हालांकि इस मुलाक़ात को औपचारिकता बताया गया है लेकिन आने वाले समय में किस तरह से पार्टी में बदलाव होना है उसकी रुपरेखा अभी से शुरू हो गई है. यह तो तय है कि जब कप्तान बदला गया है तो नई टीम भी बनेगी और इसकी चर्चा प्रदेश कार्यकर्ताओं में जोरों पर है. उसी नई टीम के बदौलत मदन राठौड़ पर 5 उप चुनाव के अलावा नगरीय और पंचायतीराज चुनाव को फतह करने की जिम्मेदारी होगी.