सुल्तानपुर. नगर में लम्बे समय से दुर्दशा के शिकार भोरा रोड और निमोदा उजाड़ सडक के निर्माण को लेकर राज्य सरकार द्वारा गत दिनों बजट में 55 करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा के बाद से आमजन में खासी ख़ुशी है । जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों प्रधान कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियो ने ओम बिरला और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है । पंचायत समिति सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत शर्मा कोटडाद्वीप सिंह ने बताया कि विगत 4 सालो से निमोदा उजाड़ को पंचायत समिति से जोड़ने वाली सडक दुर्दशा का शिकार हो रही थी लेकिन उस समय कांग्रेस सरकार और उसके जनप्रतिनिधियो ने कोई सुध नही ली । अब पहले ही बजट घोषणा में इस कार्य को प्रमुखता से भाजपा सरकार ने लिया है । इसके साथ ही भोरा सडक हो या फिर मंडावरा से झोटोली सुल्तानपुर तक सडक ,वो भी जल्द ही बनेगी इससे लोगो को काफी राहत मिलेगी । लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से क्षेत्र में विकास भी गति पकड़ने लगा है । उन्होंने सीएम भजनलाल और लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया है । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मोनू सनाढ्य ,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु कोशिक ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हनुमान मेरोठा ,सारोला सरपंच प्रतिनिधि नारायण नागर ,सरपंच नीरज नागर ,इनायत पठान ,रिजवान भाई ,कुंजबिहारी मालव,जोनू भाई ,राधेश्याम नागर आदि मोजूद थे ।