बालोतरा, 12 नवंबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव द्वारा बालोतरा जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिले की जल परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोकरण फलसूंड परियोजना से वंचित सभी नागरिकों को शीघ्र से शीघ्र जल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही परियोजना के कार्यों की गति बढाने के निर्देश दिये। उन्होनेे स्कूल, आंगनवाडी, स्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था की संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत हेतु निर्देशित किया। धीमी गति से चल रही परियोजनाओं के कार्य में गति लाने, आमजन को जल जीवन मिशन का लाभ पहुंचाने और क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने जिला कलक्टर को जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता, अधिशाषी अभियंता तुषार शर्मा, गौतम रियाड समेत परियेाजना के अधिशाषी अभियंता मनु शर्मा उपस्थित रहे।