रामगंजमंडी मे रेलवे ट्रेक क्रॉस करते समय एक व्यापारी की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। व्यापारी ट्रेक को क्रॉस कर पूजा के लिए फूल लेने जा रहा था। ट्रेन की टक़्कर से अधेड व्यापारी का शव शत विषत हो गया। ऐसे मे सूचना पर रेलवे पुलिस मौक़े पर पहुंची। उधर 2 घंटे बाद अधेड घर नहीं पहुंचने पर परिजन रेलवे ट्रेक पर आए। ज़िसके बाद शव को रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया। इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक अशोक कुमार गुप्ता निवासी बाजार नंबर 1 रेलवे स्टेशन के दूसरी साइड पालिका गार्डन मे पूजन के लिए फुल तोड़ने जा रहे थे। ऐसे में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक क्रॉस करने के दौरान भवानीमंडी की ओर से आ रही माल गाड़ी की चपेट मे आ गया। जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रेक के आस पास खड़े राहगीरों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। ज़िसके बाद पुलिस ने शव को ट्रेक से हटाया और शव की शिनाख्त की। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।