दुनिया में सबसे पहले YouTube पर वीडियो डालने वाले व्यक्ति का नाम करीम निआजी है. उन्होंने 23 अप्रैल, 2005 को YouTube पर पहला वीडियो अपलोड किया था.
वीडियो के बारे में:
इस वीडियो में करीम चिड़ियाघर में हाथियों को दिखा रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में वे कहते हैं, "ऑलराइट, तो यहाँ हम हाथियों के सामने हैं."
वीडियो काफी छोटा है और इसमें करीम हाथियों के बारे में कुछ बातें करते हुए दिखाई देते हैं.
वीडियो में कोई खास एडिटिंग या प्रभाव नहीं है.
क्यों है यह वीडियो खास:
यह YouTube पर अपलोड किया गया पहला वीडियो था.
इस वीडियो ने YouTube को एक लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बनने का रास्ता दिखाया.
आज YouTube दुनिया के सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में से एक है और इसने लाखों लोगों को रचनात्मक बनने का मौका दिया है.