चंबल रिवर फ्रंट की वेबसाइट शुरू हुई, ऑनलाइन बुक होने लगे
चंबल रिवर फ्रंट की वेबसाइट गुरुवार सुबह शुरू हो गई। इससे टिकट ऑनलाइन बुक होने लगे हैं। अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी किसी भी दिन का टिकट बुक करवा सकेगा।
केडीए के एक्सईएन भूपेंद्र बंशीवाल ने बताया कि सुबह वेबसाइट का ट्रायल कुछ टिकट
बुक करवाकर किया । वेबसाइट सही चली। अब लोग प्रवेश टिकट के साथ ही गोल्फ कार्ट, बोटिंग या अन्य टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। पहले दिन भी कुछ टिकट बुक हुए हैं। वेबसाइट पर चंबल रिवर फ्रंट के हर इवेंट्स, उनके समय और आने वाले इंवेंट्स की जानकारी भी उपलब्ध है। लोगों को यहां आकर टिकट के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा।
 
  
  
  
   
   
   
  