वकील से अभद्रता में कांस्टेबल लाइन हाजिर
कोटा | एसपी सिटी डॉ. अमृता दुहन ने वकील से मारपीट के मामले में कांस्टेबल सुशील बिश्नोई को चार्जशीट देकर कार्रवाई की गई है। अभी मामले की जांच चल रही है। अभिभाषक परिषद अध्यक्ष मनोजपुरी ने बताया कि केशवपुरा निवासी एडवोकेट हेमंत मालव के साथ महावीर नगर इलाके में पुलिस
द्वारा अभद्रता करने के मामले कांस्टेबल सुशील बिश्नोई क लाइन हाजिर कर दिया है। जां रिपोर्ट आने तक अभिभाषक परिष की ओर से आंदोलन स्थगित रख है। गौरतलब है कि वकील ने पां दिन पहले महावीरनगर पुलिस के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगान था।