जयपुर। राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ 3 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, सभी मंत्री और बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे। इधर, मदन राठौड़ ने पीएम मोदी के बाद बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि अमित शाह से उनकी संगठन और आगामी विधानसभा के उपचुनावों को लेकर चर्चा हुई है। शाह से मदन राठौड़ की मुलाकात से राजस्थान की सियासत में हलचल मची हुई है। इधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के पद ग्रहण करने के बाद प्रदेश के संगठन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मदन राठौड़ ने अमित शाह से की मुलाकात 
बीजेपी राजस्थान के नए चीफ मदन राठौड़ ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात को राजस्थान की सियासत में महत्वपूर्ण मायनों से जोड़ते हुए देखा जा रहा है। मदन राठौड़ इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बारे में बताया जा रहा है कि बीजेपी संगठन को लेकर उनके साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। ऐसे में सियासी कयास हैं कि 3 अगस्त को पदभार ग्रहण करने के बाद राजस्थान में बीजेपी के संगठन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान अमित शाह ने राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की है।

3 को मदन राठौड़ पदभार ग्रहण करेंगे
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नाम की बीते दिनों घोषणा हुई। अब राठौड 3 अगस्त को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि राठौड़ से पहले प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सीपी जोशी ने पद संभाल रखा था। उनके इस्तीफा देने की पेशकश के बाद राठौड़ का नाम घोषित किया गया। इधर, 3 अगस्त को होने वाले उनके पदभार ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में राठौड़ के पदभार ग्रहण का समारोह होगा। इस दौरान प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और बीजेपी के कई नेता भी हिस्सा लेंगे।