प्रख्यात सांख्यिकीविद् प्रो0 पी.सी. महालनोबिस द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली के क्षेत्र एवं आर्थिक नियोजन एवं विकास में दिये गये योगदान के उपलक्ष में 29 जून 2024 को 18वां सांख्यिकी दिवस हर्षोल्लास से पंकज होटल में मनाया गया।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग कोटा के संयुक्त निदेषक श्री रामनारायण मालव, ने बताया कि कार्यक्रम में यूज ऑफ डाटा फोर डिसीजन मेकिंग विषय पर आयोजित किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान पंचायत समिति सांगोद जयवीर सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीष प्रसाद महावर संयुक्त निदेषक, मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा की गई। सांगोद प्रधान जयवीर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संाख्यिकी दिवस  एवं विभागीय कार्यो की महत्ता के बारे में अवगत कराया। साथ ही समारोह में सांख्यिकी कार्मिको द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में सांख्यिकी डाटा का देष के विकास में योगदान के बारे में बताया गया। कार्यषाला के दौरान संाख्यिकी दिवस की विषय वस्तु आधारित प्रेजेन्टेषन प्रस्तुत करते हुये विभागीय योजनाओं एवं सांख्यिकी के व्यवहारिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  
इस जिला स्तरीय कार्यषाला में सांख्यिकी सेवा के वर्तमान/सेवानिवृत्त तथा सांख्यिकी क्षेत्र से जुड़े अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा भी सहभागिता की गयी। विगत वर्षों में सांख्यिकी के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वाले कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।