रामगंजमंडी

सावन माह में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। अलग-अलग गांवों से कावड़ यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सातलखेड़ी कस्बे से बोल बम के जयकारों के साथ करीब 9 कावड़ यात्री बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन के लिए निकले। सुबह सातलखेड़ी स्थित महादेव मंदिर में पूजन कर कावड़ियों ने जल लेकर कावड़ यात्रा शुरू की। यात्रा में राहुल, सागर, रोहित, प्रह्लाद, राकेश, लोकेश, रामनारायण, आदित्य और रवि शामिल हैं। कावड़ यात्रा में शामिल राहुल ने बताया कि कावड़िए पदयात्रा के दौरान देशभक्ति गीत व भारत माता के जयकारे लगाते हुए करीब 7 दिन में महाकालेश्वर उज्जैन पहुंचेंगे। वहां जल से बाबा महाकाल का अभिषेक किया जाएगा।