*इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ का वृक्षारोपण अभियान - आयुर्वेद महाविद्यालय को उपलब्ध करवाये औषधिय पौधे*

*....✍ आज़ाद शेरवानी*

कोटा 1 अगस्त 2024, इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय कोटा में वृक्षारोपण किया गया 

क्लब अध्यक्ष सरिता भूटानी और सेक्रेट्री डॉ विजेता गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद महाविद्यालय के द्रव्य गुण विभाग में बारह राशियों के सत्ताइस नक्षत्र से सम्बन्धित 39 प्रकार के पौधों का सहयोग इनर व्हील क्लब कोटा नार्थ की सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया।  

इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के वनौषधि परिचय और उपयोग के लिए आवश्यक अरिष्ठक, आमला, शरपुंखा, गुलर, शमी, अपामार्ग, बिल्व, जलवेतस, नागकेसर जैसे पौधे झालावाड़ नर्सरी से मंगवा कर महाविद्यालय के वनौषधि वाटिका में रोपण करने के लिए प्रदान किये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विष्णु जोशी व डॉ अनुपमा चतुर्वेदी ने इनर व्हील कोटा नार्थ क्लब की सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।

पौधे रेनू लालपुरिया, प्रमिला पारीक, सरोज गोयंका द्वारा दिए गए पौधारोपण अभियान मे रजनी, शशि झंवर शेला, राजबाला, दीपिका, अनीता और डॉ बावेजा ने सहयोग दिया