जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया सांगोद में, प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान की भाजपा सरकार के आम जनता के मूलभूत मुद्दों जैसे पानी बिजली कानून व्यवस्था आदि पर विफलताओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय सांगोद पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर धरना दिया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दीया। प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलता पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार पर आम जनता से जुड़े मुद्दों पर विफल होने का आरोप लगाया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शकील मिर्जा, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, चौथमल नागर ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद यह सरकार आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है। भीषण गर्मी के बावजूद बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है तथा गांवों और कस्बों में अघोषित रूप से 4 घंटे से 18 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे आमजन और किसानों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज सहित कई अन्य करों को बढ़ाकर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी निर्णय लिया है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है। प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति करने में सरकार विफल रही है। इससे जनता को भारी कष्ट हो रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार, हत्या, लूट, चोरी, अपहरण, चैन स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं। आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। अतः प्रदर्शन करके धरना देकर हमारी मांग है कि शीघ्र ही प्रदेश में बिजली, पानी एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार किया जाए बिजली पर बढा़ये गए करो को वापस लिया जाए जिससे जनता को राहत मिल सके। जनहित के मुद्दों पर आवाज उठा रहे कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर सरकार द्वारा दबाव बनाकर कार्यवाही करने की भी सभी कांग्रेस पदाधिकारीयों ने निंदा की। प्रदर्शन में युवा नेता रामराज यादव, धन्नालाल मेघवाल, महावीर नायक, वक्फ सदर मुस्ताक मिर्जा, महिला नगर अध्यक्ष शबनम शेरवानी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर महासचिव जगदीश नागर, नगर महामंत्री सिद्धार्थ सुवालका, नगर उपाध्यक्ष शांतिलाल सुमन, प्रेम शर्मा, सी पी नागर, नगर उपाध्यक्ष शहजाद खान, बंटीमीणा, युवा नेता शुभम गोचर, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, हेमंत नंदवाना, पार्षद निरंजन जैन दिलीप सेन, राजमल किराड़, शौकत अंसारी, देवीलाल नागर, रामावतार अबीद, अर्जुन मीणा, राधेश्याम बेरवा नगर महासचिव ऋषिराज जादम ,मोहम्मद शरीफ युवा नेता आशीष गोचर भोजराज गोचर सत्य प्रकाश मीणा रफीक ठेकेदार, वसीमजलाल, मिर्जा शकील बेग, असगर अंसारी, रफीक नियारगीर, शौकत शाह, युसूफअली, जितेंद्र वैष्णव मोहम्मद आरिफ एफाज हुसैन, सिराज रंगरेज, इस्लामुद्दीन अंसारी, सोनू गौतम, सहित सेंकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।