आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए शुरू हुई त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को चतरगंज और बाजड़ में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ।

 इसमें जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आमजन की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का हाथों हाथ ही समाधान कर राहत दी। दोनों ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान लगभग 37 समस्याएं प्राप्त हुई।

 जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत एससी, एसटी, बीपीएल, एकल महिला एवं दिव्यांग चारों श्रेणी में व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का अधिकाधिक फायदा लाभार्थियों को मिले। साथ ही कैटल शेड के लिए अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों के आवेदन करवाकर कैटल शेड बनवाए जाएं। उन्होंने पंचायत में चतरगंज में 150 व बाजड में 100 कैटल शेड बनवाने के लक्ष्य निर्धारित कर इनकी शीघ्र प्राप्ति के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शमशान भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव आगामी 10 दिन में भिजवाए जावे। साथ ही शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत के गांवों में स्थित सभी मुक्तिधाम में टीन शेड व चबूतरे की सुविधा रहे और शमशान तक आने वाले रास्ता सही हो। उन्होंने चतरगंज चौराहे से चेता रोड़ तक सड़क किनारे बबूलों की छटाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए।