जयपुर। जयपुर के वीकेआई में स्थित एक घर के बेसमेंट में डूबने से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। तेज बारिश के कारण मकान की दीवार ढहने से बुधवार रात करीब 25 लोग दो घरों में फंस गए थे। बाहर निकलने की जल्दबाजी में एक मासूम सहित तीन जने बेसमेंट में भरे पानी में डूब गए। करीब पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला गया है।

स्थानीय पार्षद ने बताया कि ध्वज नगर में लोगों ने अवैध मकान बना रखे हैं। तेज बरसात के कारण मकानों की मिट्टी ढह गई। स्थानीय पार्षद सुमित मिश्रा ने बताया कि कल रात हुई बारिश के बाद पीछे खाली प्लॉट का पानी प्लॉट नंबर 94 और 95 में भरने लगा था। इससे दोनों मकान के बीच बनी दीवार ढह गई। अचानक हुए हादसे के बाद उसे वक्त घर में मौजूद 25 लोग बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में तीन लोग घर में ही फंस गए जिनकी मौत हो गई है। इसमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है।

परिवार को रो-रोकर बुरा हाल
जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में तीन मौतों के बाद से प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। अवैध निर्माण इस हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। स्थानीय पार्षद ने बताया कि मृतकों के नाम कमल (23), पूजा (19) व पूर्वी (6) हैं।

वहीं, जयपुर के बगरू (छीपा मोहल्ला) के नाले में एक 12 साल का लड़का बह गया। करीब सात घंटे राजधानी में हुई बरसात से द्रव्यवती नदी में उफान आ गया है। शहर के कई हिस्सों में दो-तीन फीट तक पानी जमा है। कई कॉलोनियां डूब गईं हैं और बाजारों में भी हाल-बेहाल है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल में भी पानी भर गया है।

जयपुर में देर रात से हो रही तेज बारिश ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जयपुर मौसम केन्द्र पर 156 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो पिछले 12 साल में अगस्त में हुई सर्वाधिक बारिश है। बारिश के कारण जयपुर की सड़कें नदियों की तरह बहने लगीं। घरों में पानी घुस गया। बसें तक डूबी नजर आईं। पानी के बहाव के कारण कार तक बह गई। सड़कों में जगह-जगह गड्डे हो गए। लोग बह गए, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। द्रव्यवती नदी ओवरफ्लो होकर बहने लगी। सड़के धंसने से स्कूल बस और जेसीबी तक फंस गई।

इधर जयपुर तहसील पर 225 एमएम यानी 9 इंच बरसात सिंचाई विभाग की ओर से दर्ज की गई। इतनी भारी बारिश के बाद जयपुर में जगह-जगह पानी भर गया। जयपुर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे पटरियों पर दो फीट तक पानी भर गया। जो प्लेटफार्म तक आ गया। वीकेआई एरिया में भी एक घर में तीन लोग पानी और मिट्टी आने के कारण फंस गए। वहीं, बगरू थाना इलाके में छीपा मोहल्ला में एक 12 साल का बच्चा पानी में बह गया। जामडोली में सड़क धंसने से एक बस और उसे निकालने आई जेसीबी उस गड्ढे में गिर गई।

गोपालपुरा बाइपास पर घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। द्रव्यवती नदी उफान मारकर बहने लगी, जिसके बाद दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म पर बने रैंप पर वाहनों की वाहजाही को रोककर उसे बीटू बाइपास और रिद्दी-सिद्धी-मानसरोवर कनेक्टिंग रोड पर बने हाइलेवल ब्रिज से डायवर्ट किया गया।

आगरा रोड स्थित कानोता बांध के आसपास (कैचमेंट एरिया) अच्छी बारिश होने के बाद बांध का गेज आज 15 सेमी. बढ़ गया, जिसके बाद बांध अब फुल हो गया। इस बांध का शनिवार को गेज 5.03 मीटर था, जो आज सुबह बढ़कर 5.18 मीटर पर आ गया। इसी तरह चाकसू स्थित शील की डूंगरी बांध का गेज 1.52 मीटर से बढ़कर 1.68 मीटर, चंदलाई बांध का गेज 3.15 मीटर से बढ़कर 3.20 मीटर पर आ गया। चंदलाई बांध भी फुल हो गया है और अब यहां चादर चलने की संभावना है।

जयपुर कलेक्टर इलाकों का दौरा कर रहे
जयपुर में भारी बारिश के बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट, मालवीय नगर और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में विजिट करके वहां के जलभराव एरिया में पानी की निकासी के लिए सिविल डिफेंस, नगर निगम को काम तेज करने के निर्देश दिए।

जयपुर के स्कूलों ने छुट्टी की
जयपुर के जयश्री पेरीवाल, नीरजा मोदी, बचपन प्ले स्कूल समेत कई बड़े स्कूल ने बारिश की वजह से अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, कई स्कूल में स्टूडेंट्स को अवकाश लेने का विकल्प दिया है। स्कूलों की तरफ से बच्चों के पेरेंट्स को पर्सनल मैसेज कर छुट्टी के बारे में जानकारी दी गई।

बीसलपुर बाध में आया पानी
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश से आज सुबह बांध का गेज बढ़ गया। यहां करीब 3 सेमी. गेज बढ़ा। वर्तमान में बांध का गेज 310.15 आरएल मीटर है, जबकि कल बांध का गेज 310.14 आरएल मीटर था। जयपुर, अजमेर को पानी सप्लाई होने के कारण हर रोज बांध का गेज 2 सेमी. कम हो रहा है। वर्तमान में बांध करीब 29 फीसदी भर गया है।

हवेली ढह गई

वहीं, चूरू में रातभर हुई बारिश के कारण एक हवेली ढह गई। चूरू ब्लॉक में जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। कोटा में भी तेज बरसात के कारण एक बस पलट गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। मौसम केंद्र ने गुरुवार को 9 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है।