रामगंजमंडी में मोड़क थाना क्षेत्र के कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर राजस्थान रोड़वेज की बस अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरी खाई में पलट गई। हादसे के दौरान बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें से 7 से 8 यात्रियों को चोटें आई है। सूचना पर पहुचीं मोड़क पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही बाकी यात्रियों को दूसरी बस बुलवाकर झालावाड़ के लिए रवाना किया।
मामला अबली मिनी महल की घाटी के पास का है। बताया जा रहा है कि रोड़वेज कोटा से झालावाड़ की और जा रही थी। रोड़वेज बस सुबह 7 बजे करीब कोटा से झालावाड़ के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में तेज बारिश भी हो रही थी। ऐसे में घुमाव पर बस का स्टेरिंग अचानक जाम हो जाने के चलते बस का संतुलन बिगड़ गया, और खाई में गिर गई। बस में महिला पुरुष व बच्चे भी सवार बताए। फिलहाल मोड़क पुलिस मौके पर मौजूद है। जो यातयात को नियंत्रण करने में जुटी है।